यूपी में ISIS से जुड़े दो आतंकी दाखिल हुए है। जिनकी तलाश के लिए खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया गया है।
उत्तर प्रदेश में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के दो आतंकियों के घुसने के बाद कुशीनगर-महाराजगंज जिलों समेत नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया। बस्ती रेंज के आईजी आशुतोष कुमार ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, दो आतंकी अब्दुल समद और ख्वाजा मोइनुद्दीन उत्तर प्रदेश में हैं। आशंका है कि दोनों सिद्धार्थनगर, कुशीनगर व महाराजगंज के रास्ते नेपाल भाग सकते हैं। अयोध्या में भी पुलिस व खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं। दोनों आतंकियों में से एक समद ने पुणे में 2010 में जर्मन बेकरी ब्लास्ट के लिए आतंकियों को हवाला के जरिए रकम पहुंचाई थी।
यूपी में आतंकियों के घुसने की खबर मिलने के बाद नेपाल से सटे सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बहराइच व बस्ती जोन में अलर्ट घोषित किया गया। दोनों के फोटो एसएसबी व लोकल पुलिस को सौंपे गए हैं। खुफिया एजेंसियां भी नेपाल बॉर्डर पर सरगर्मी से इनकी तलाश कर रही है। आशुतोष कुमार ने कहा, फैजाबाद पुलिस को भी दोनों आतंकियों के फोटो भेजे गए हैं। राम मंदिर पर आए फैसले के बाद से अयोध्या आतंकियों की हिट लिस्ट में है। अयोध्या में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग हो रही है।
Ashutosh Kumar, IG, Basti Range: Two wanted terrorists have entered the state of UP and there is information that they may attempt to flee to Nepal. Therefore, alert has been issued along India-Nepal border in Siddharthnagar district. pic.twitter.com/Qp7YJ4eZDC
— ANI UP (@ANINewsUP) January 5, 2020