हेलिकॉप्टर दुर्घटना में ताइवान के शीर्ष सैन्य अधिकारी समेत सात लोगों की मौत।
ताइवान में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में टॉप मिलिट्री ऑफिसर समेत सात अन्य लोगों की मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता शिह शून वेन के अनुसार जनरल स्टाफ चीफ शेन यी-मिंग की मौत यूएच-60 एम ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के ताइपेई के पास पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हुई। इस हादसे में पांच अन्य को बचा लिया गया है।
एयरफोर्स कमांडर शिऊंग होऊ-ची मे ने कहा कि, उड़ान के 15 मिनट के भीतर ही एयरक्राफ्ट रडार से गायब हो गया था। मंत्रालय ने इस घटना की जांच के लिए एक टास्क फोर्स का भी गठन कर दिया है। सर्च ऑपरेशन के साथ-साथ राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। यह भाी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उड़ान के वक्त मौसम कैसा था। साथ ही एयरक्राफ्ट की स्थिति कैसी थी।
Taiwan top general killed in helicopter crash https://t.co/9e0ciOGStW pic.twitter.com/Z7l1bchWXG
— Post of Asia (@post_asia) January 2, 2020