रीवा: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में 14 साल की मूक-बधिर लड़की के साथ दो लोगों ने गैंगरेप किया। पुलिस ने बताया कि 13 जनवरी की रात मोहल्ले में ही जन्मदिन का कार्यक्रम था। जहां से लौटते वक्त रात 10:00 बजे दीपक साकेत व विक्रम साकेत नाम के लड़कों ने किशोरी को रास्ते में पकड़ लिया और उसके साथ दरिंदगी की। उसके चीखने की आवाज सुनकर उसके परिजन मौके पर पहुंच गए और दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस ने आईपीसी और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करके किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए रीवा भेजा। एसपी आबिद खान ने बताया- नाबालिग लड़के सहित 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। हम अनुवादकों की मदद से लड़की का बयान दर्ज करेंगे।
16 yr Dalit rape survivor in Rewa subjected to banned 2-finger test http://t.co/mGPSkhCtlH @ChouhanShivraj Why haven’t u sacked cops, docs?
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) April 25, 2014
ताज़ा खबरें जानने के लिए जुड़े रहे हमारी न्यूज वेबसाइट indiashor.com से और पाए हिन्दी समाचार अपने मोबाइल पर। आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लाइक और फॉलो कर सकते हैं।