अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी बनाने के लिए बाद डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी हिट फ्रेंचाइजी ‘गोलमाल’ की 5वीं सीरीज पर काम करने जा रहे हैं। रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ मिलकर ‘गोलमाल 5’ की तैयारी अगले साल से शुरू करेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की कहानी भी फाइनल हो चुकी है।
रोहित इन दिनों अक्षय कुमार के साथ ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सिम्बा बनाई थी। दोनों कॉप ड्रामा है। अब कॉप ड्रामा से ब्रेक लेकर रोहित शेट्टी कोमेडी फिल्म बनाने जा रहे है। रोहित शेट्टी अगले साल ‘गोलमाल 5’ पर काम करना शुरू कर देंगे। रोहित शेट्टी को फिल्म का आइडिया मिल चुका है। अजय देवगन के अलावा फिल्म में अरशद वारसी, कुणाल खेमू, तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े भी नज़र आएंगे। वहीं, कुछ नए किरदारों की भी एंट्री हो सकती है।
रोहित इन दिनों अक्षय कुमार के साथ ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं, अजय देवगन जल्द ही ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में नज़र आएंगे। पिंकविला के मुताबिक, अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल 5’ नई और दिलचस्प कहानी पर आधारित होगी।
ताज़ा खबरें जानने के लिए जुड़े रहे हमारी न्यूज वेबसाइट indiashor.com से और पाए हिन्दी समाचार अपने मोबाइल पर। आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लाइक और फॉलो कर सकते हैं।