पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 15 वर्षीय ध्रुवी की मौत गैस से दम घुटने की वजह से हुई है।
मुंबई: शहर के बोरीवली पश्चिम के गोराई इलाके में गैस गीजर की वजह से एक युवती (15 साल) की जान चली गई। कहा जा रहा है कि गैस गीजर से निकलने वाली गैस से दम घुटने की वजह से यह दुर्घटना हुई है।
बोरीवली पुलिस ने बताया कि ध्रुवी गोहिल सुबह के वक्त करीब 6 बजकर 45 मिनट पर नहाने के लिए गई और तकरीबन एक घंटे बाद जब वह बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर उसे बाहर निकाला। उसे बेहोशी की हालत में देख आननफानन में पास के मंगलमूर्ती हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां तकरीबन 24 घंटे वेंटीलेटर पर रहने के बाद ध्रुवी की मौत हो गई। डॉक्टर के मुताबिक, ध्रुवी का पैर गर्म पानी से जल चुका था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसकी मौत गैस से दम घुटने से हुई है।
15 साल की ध्रुवी 10वीं की छात्रा थी। जिस बाथरूम में ध्रुवी गई थी उसमें वेंटिलेशन नहीं था। ठंडी की वजह से ध्रुवी ने दरवाजा भी लॉक कर दिया था। घटना के बाद से परिवार सदमे में है। क्योंकि जिस दिन ध्रुवी की मौत हुई उसी दिन उसका जन्मदिन भी था। ध्रुवी के पिता राजीव गोहिल ने बताया कि उनकी एक ही बेटी थी। वह बहुत होनहार थी। उन्होंने लोगों से गैस गीजर का इस्तेमाल नहीं करने का अनुरोध किया है।
A 15-year-old girl from Mumbai dies of carbon monoxide poisoning after her bathroom geyser emitted the gas, reducing oxygen levels.#sakal #sakalnews #sakaltimes #viralindia #viralnews https://t.co/vxEcwxKDfY pic.twitter.com/TOMRCKxbVX
— Sakal Times (@sakaltimes) January 15, 2020