जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बने। पिछले काफी समय से जनरल रावत का नाम इस पद के लिए आगे चल रहा था।
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के नाम का ऐलान हो चुका है। थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ये पद संभालेंगे। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट कमेटी ने रावत के नाम पर मुहर लगा दी है। सीडीएस को तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। कल ही जनरल बिपिन रावत थल सेना प्रमुख के पद से रिटायर होने वाले हैं।
सीडीएस फोर स्टार जनरल होगा और इनका का कार्यकाल तीन साल का होगा। जो अपने पद पर 65 साल की उम्र तक बने रहेंगे। हालांकि पहले यह 62 साल थी लेकिन सरकार ने इसमें बदलाव कर दिया हैं। सीडीएस की नियुक्ति युद्ध में सिंगल प्वाइंट आदेश देने के नजरिए से भी काफी अहम है। इसका मतलब यह कि तीनों सेनाओं को एक ही आदेश जारी किया जाएगा।
#IndianArmy chief General Bipin Rawat named the first Chief of Defence Staff (CDS). pic.twitter.com/WJCm1nXhNI
— Economic Times (@EconomicTimes) December 30, 2019