बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच CAA और NRC के मामले में जुबानी जंग छिड़ गई है। जहां एक ओर नसीरुद्दीन ने अनुपम खेर और उनकी बातों को जोकर कहा, वहीं दूसरी ओर अनुपम ने नसीरुद्दीन को फ्रस्ट्रेटेड इंसान बताया है।
सीएए और एनआरसी पर कहासुनी के दौरान खुद को जोकर कहे जाने पर अभिनेता अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह को वीडियो ट्वीट कर जवाब दिया है। अनुपम ने बुधवार को वीडियो शेयर कर लिखा कि आपने मुझे जोकर कहा और यह भी कि मुझे सीरियसली नहीं लेना चाहिए। आपने कहा कि यह सब मेरे खून में है। मैं बता दूं कि मेरे खून में हिंदुस्तान है। आप इसको समझ जाइए बस। दरअसल, ये कोई पहली बार नहीं है जब दोनों अभिनेता की बहस हुई है। इससे पहले भी कश्मीरी पंडित विस्थापन और बुलंदशहर हिंसा मामले में दोनों के बीच तीखी नोंक-झोंक हो चुकी है।
जनाब नसीरुदिन शाह साब के लिए मेरा प्यार भरा पैग़ाम!!! वो मुझसे बड़े है। उम्र में भी और तजुर्बे में भी। मै हमेशा से उनकी कला की इज़्ज़त करता आया हूँ और करता रहूँगा। पर कभी कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना बहुत ज़रूरी होता। ये है मेरा जवाब। 🙏 pic.twitter.com/M4vb8RjGjj
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 22, 2020
इसके बाद अनुपम खेर ने नसीरूद्दीन शाह के इस रिक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर अपना वीडियो ट्वीट किया। इस वीडियो में अनुपन खेर नसीरुद्दीन शाह को ‘फ्रस्ट्रेटेड’ कहते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, ‘जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब के लिए मेरा प्यार भरा पैग़ाम!!! वो मुझसे बड़े हैं। उम्र में भी और तजुर्बे में भी। मैं हमेशा से उनकी कला की इज़्ज़त करता आया हूं और करता रहूंगा। पर कभी कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना बहुत ज़रूरी होता। ये है मेरा जवाब।’
वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं, ‘जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब मेरे लिए आपका दिया हुआ इंटरव्यू देखा। आपने मेरी तारीफ में कुछ बातें कहीं कि मैं जोकर हूं, मुझे सीरियसली नहीं लेना चाहिए। मैं साइको फैन हूं, ये मेरे खून में है, वगैरह…वगैरह… इस तारीफ के लिए शुक्रिया पर मैं आपको और आपकी बातों को बिलकुल भी सीरियस नहीं लेता।’