क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने कमेंटेटर दुनियाभर के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई
भारत के पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने भाजपा का दामन थाम लिया है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बीजेपी का दामन थामने वाले शिवा ने महज 17 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 1983 में पहला मैच खेलने के बाद शिवरामाकृष्णन को ज्यादा मौके नहीं मिले, जिसके बाद उन्होंने 1987 में संन्यास ले लिया। फिर बतौर कमेंटेटर दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई।
इससे पहले भाजपा नेत्री खुशबू सुंदर ने बुधवार की सुबह ट्वीट कर अपने ‘दो खास दोस्तों’ के पार्टी में शामिल होने की जानकारी ट्विटर पर दी थी। हालांकि तब उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा था। इस साल अकतूबर में भाजपा में शामिल होने वाली खुशबू पहले कांग्रेस में थी, जहां खुद का अपमान होने की बात कहकर उन्होंने पार्टी छोड़ी थी।
54 साल के इस पूर्व लेग स्पिनर ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 44.04 की औसत से 26 और वनडे में 35.87 की औसत से 15 विकेट लिए। अप्रैल 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके टेस्ट करियर की शुरुआत हुई और जनवरी 1986 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला। फरवरी 1985 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया और अक्टूबर 1987 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी मैच खेला। संन्यास लेने के बाद वह बतौर कमेंटेटर क्रिकेट के साथ जुड़े रहे।