मुंबई के नागपाड़ा में कमाठीपुरा स्थित एक इमारत में भीषण आग लगी, जिससे पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये है।
मुंबई: शहर के भीड़भाड़ वाले नागपाड़ा में कमाठीपुरा स्थित एक इमारत में आज सुबह भीषण आग लगी। फिलहाल दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची हुई हैं। जिससे पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये है। इमारत से निकलने वाला धुंआ काफी दूर से देखा जा सकता है।
Five injured after a fire broke out in a building at Kamathipura (Nagpada) in Mumbai. More details awaited. #Maharashtra pic.twitter.com/fAzBvkCEKx
— ANI (@ANI) January 6, 2020
ताज़ा खबरें जानने के लिए जुड़े रहे हमारी न्यूज वेबसाइट indiashor.com से और पाए हिन्दी समाचार अपने मोबाइल पर। आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लाइक और फॉलो कर सकते हैं।