दिल्ली के सराय रोहिल्ला के पास झुग्गियों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में लिबर्टी सिनेमा के पास झुग्गियों में आग लग गई है। आग की सूचना पाकर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटा है। तेज हवा के चलते आग की लपटें ऊंची उठ रही हैं। अभी तक इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
दिल्ली में पिछले एक महीने में आग की यह चौथी बड़ी घटना देखने को मिली है। इससे पहले आठ दिसंबर को दिल्ली में अनाज मंडी के रिहायशी इलाके में चल रही फैक्ट्री में आग लग गई थी। इसमें इमारत के अंदर सो रहे 59 में से 43 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 23 दिसंबर को किराड़ी क्षेत्र में एक कपड़ा गोदाम में देर रात आग लगने से तीन बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
Delhi: Fire breaks out in slums in Sarai Rohilla, near Liberty Cinema. Four fire tenders at the spot.
— ANI (@ANI) January 10, 2020