शाहरुख खान की अगली फिल्म के ऐलान को लेकर फैन्स इस हद तक उत्साहित हैं कि एक फैन ने तो उनको खुदकुशी करने की धमकी तक दे दी है। एक के बाद एक शाहरुख के फैन्स उनकी फिल्म के ऐलान को लेकर ट्वीट कर रहे हैं।
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले लंबे समय से बड़े से गायब चल रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर लगातार फिल्में फ्लॉप होने के कारण शाहरुख ने कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था। वहीं शाहरुख अपनी नई कोई फिल्म की घोषणा नहीं कर रहे। इससे फैंस काफी नाराज है। फैन्स शाहरुख की अनाउंसमेंट का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। वो हर कुछ दिनों में ट्विटर पर अनाउंसमेंट के लिए हैशटैग चलाने लगते हैं। अब फिर फैन्स ने #WeWantAnnouncementSRK का हैशटैग चला दिया है और इस बार तो हद ही हो गई है।
इस बार एक फैन ने शाहरुख को धमकी दे दी है। एक फैन ने ट्वीट किया, ‘शाहरुख अगर आपने 1 जनवरी को कोई अनाउंसमेंट नही की तो मैं सुसाइड कर लूंगा। मैं फिर से कह रहा हूं कि मैं सुसाइड कर लूंगा’।
एक अन्य यूजर ने लिखा, “खान साब हद हो गई। मैंने जीरो के बाद से आपकी कोई फिल्म नहीं देखी है। आपको लेकर किसी तरह का एक्साइटमेंट भी नहीं आ रहा है। अब आपको हमें कोई गुड न्यूज देनी होगी। कम से कम यश राज फिल्म्स की धूम सीरीज में ही आ जाइए।” बता दें कि शाहरुख खान इस साल या तो दूसरों के शो में नजर आए हैं या उन्होंने अपने प्रोडक्शन के प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं।
Khan saab enough is enough i have not seen any movie since Zero coz there is no excitement with you not around come on now you have to give us some good news either YRF DHOOM or ATLEEE KUMARS NEXT Please you are the charm of the industry #WeWantAnnouncementSRK
— Syed Usman (@UsmanZara) December 30, 2019
#WeWantAnnouncementSRK@iamsrk , if you do not announce on January 1, I will cut my penis#ShahRukhKhan
— SRKian ❁ (@SRKmania_) December 28, 2019
Pllzzz….😭😭😭😭
Announcement kar do #ShahRukhKhan
❤❤😘😭😭@iamsrk 😘😘😘#WeWantAnnouncementSRK pic.twitter.com/E0Eb8kH4su— Arzoo 💞 (@SHAH_ki_Arzoo_) December 28, 2019