रोजवैली पोंजी घोटाले में शाहरुख से जुड़ी कंपनी समेत तीन कंपनियों की 70 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली गई है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मल्टीपल रिसॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड, सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता और कोलकाता नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर यह कार्रवाई की है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज और शाहरुख खान की कंपनी कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े तीन संस्थाओं की 70.11 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अवैध तरीके से धन लेने के आरोप में जब्त कर लिया। यह रोज वैली ग्रुप के घोटाले से जुड़ा मामला हैं। शाहरुख आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक और निर्देशक हैं। इनमें तीनों कंपनियों के बैंक खातों में 16.20 करोड़ रुपये, पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के रामनगर और महिशदल में 24 एकड़ जमीन, मुंबई के दिलकप चैंबर में एक फ्लैट, कोलकाता के ज्योति बसु नगर में एक एकड़ जमीन और रोजवैली समूह का एक होटल शामिल है।
ED attaches under PMLA, balances in bank accounts of M/s Multiple Resorts Ltd, St. Xavier’s College, Kolkata, Knight Riders Sports Ltd. along with 25 acres of land & one Hotel in West Bengal, Flat in Mumbai totaling to ₹ 70.11 crores of Rose Valley Group in #Ponzischeme case.
— ED (@dir_ed) February 3, 2020
प्रवर्तन निदेशालय का मानना है कि रोजवैली घोटाला, शारदा पोंजी घोटाले से ज्यादा बड़ा घोटाला है। रोजवैली चिटफंड घोटाले में रोजवैली ग्रुप ने लोगों से दो अलग-अलग स्कीम का लालच दिया और आम लोगों का पैसा हड़प लिया। इसके जरिए कंपनी ने लोगों से 17,520 करोड़ रूपये लिए। जिसमें से 10,850 रूपये लोगों को वापस कर दिए गए और बाकी 6670 करोड़ राशि अभी भी बकाया है। नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की क्रिकेट टीम है और इसके निदेशकों में अभिनेता शाहरुख खान, गौरी खान के साथ-साथ जूही चावला के पति जय मेहता शामिल हैं। ईडी ने 2014 में पीएमएलए के तहत नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, उसके अध्यक्ष गौतम कुंडू और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। कुंडू को कोलकाता में एजेंसी ने 2015 में गिरफ्तार किया था।
शाहरुख़ खान बॉलीवुड के अभिनेता है और इन दिनों उनका समय ठीक नहीं चल रहा हैं। उनकी पिछली फिल्म जीरो फ्लॉप रही थीं। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की भी अहम भूमिका थीं। इसके बाद शाहरुख़ खान ने कोई फिल्म साइन नहीं की। हालांकि उन्होंने कुछ फिल्मों में पैसे जरुर लगाए।