एक अक्तूबर को डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब कोरोना वायरस से उबर चुके हैं और कोविड नेगेटिव होने के बाद चुनाव प्रचार में निकल पड़े हैं। बुधवार को अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने जानकारी दी कि जब वो लोग कोरोना की चपेट में आए थे, तो उनके 14 साल के बेटे बैरन पर भी इसका असर पड़ा था। बैरन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, हालांकि अब वो कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं।
यह भी पढ़े: इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम, रिसर्च में हुआ खुलासा
एक अक्तूबर को ट्रंप और मेलानिया कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। मेलानिया ने एक बयान में बताया कि संक्रमित होने के बाद मेरा पहला ध्यान बैरन की तरफ गया। उसने निगेटिव परीक्षण किया और इससे मुझे बहुत राहत मिली। लेकिन उसके अगले दिन और उसके बाद क्या होगा, मैं इस बारे में सोचती रही। सोशल मीडिया पर प्रकाशित हुए एक बयान में मेलानिया ने कहा कि मेरा डर सही साबित हुआ और उसकी एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था। मेलानिया ने कहा, वह एक मजबूत किशोर है, जिसमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए।
मेलानिया ट्रंप आगे बताते हुए कहा, मुसीबत की इस घड़ी में हम तीनों लोग एक साथ थे, ताकि हम लोग एक-दूसरे का ख्याल रख सकें। साथ ही एक साथ समय गुजार सकें। अमेरिका की प्रथम महिला ने कहा, उसके बाद बैरन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। मेलानिया ने अपने बेटे बैरन की कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी को निजी रखा। उन्होंने किसी को नहीं बताया कि वह इस बीमारी की चपेट में कैसे आए और क्यों इसकी जानकारी लोगों से साझा नहीं की गई।
डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना संकट के कारण काफी आलोचना हुई है, पहले उन्होंने इस वायरस को हल्के में लिया। लेकिन जब खुद उसकी चपेट में आए, तब भी लगातार अस्पताल से बाहर निकलते रहे जिसकी अमेरिकी मीडिया ने काफी आलोचना की।