हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट: शिमला, मनाली सहित कई इलाकों में बर्फबारी-बारिश।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पहाड़ों पर हुए बर्फबारी के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ में भी शीतलहर की स्थिति बनी रही है। मौसम विभाग ने हिमाचल में अगले एक दो दिन में फिर से बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले में एवलांच की चेतावनी दी है। प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के मुताबिक लाहौल स्पीति से 66 लोगों को एयरलिफ्ट करके कुल्लू लाया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में जरूरी सेवाएं जल्द बहाल करने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमालयी इलाकों में अगले दो-तीन दिन बारिश हो सकती है।
देश की राजधानी दिल्ली में सर्द हवाओं और कोहरे के बीच हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई। यहां तापमान 7.4 डिग्री रहा। पंजाब में शीतलहर का दौर जारी है। आज हलवाड़ा शहर में पारा 0.3 डिग्री तक गिर गया। हरियाणा में भी शीतलहर जारी है। मध्यप्रदेश में शीतलहर के कारण भोपाल का तापमान 6.4 डिग्री रहा। राजस्थान में अगले दो-तीन दिन जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में सर्द हवा चलने और कोहरा रहने की संभावना है।
In Pics | Cold conditions intensified across Himachal Pradesh on Friday as several places continued to shiver at sub-zero temperatures, throwing normal life out of gear.
Read more: https://t.co/JAqKDM6Jk3
(📸: PTI, HT Photos) pic.twitter.com/unfliKF6vj
— Hindustan Times (@htTweets) January 10, 2020