आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के चलते अब तक करीब 50 करोड़ जानवर और पक्षियों की जानें जा चुकी हैं। आग लगने के कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 36,000 वर्ग किलोमीटर का बड़ा क्षेत्र आग की चपेट में है।
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में अबतक की सबसे भीषण आग लगी हुई है। आग इतनी भयंकर है कि इसका धुआं कई-कई किलोमीटर तक देखा जा सकता है। आग बुझाने के काम में लगे बचाव दल के सदस्यों ने रविवार को कहा कि दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के कंगारू द्वीप पर लगी आग से पचास फीसद कोआला मारे जा चुके हैं। आग से अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं 500 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए हैं। आग से जंगली जानवर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। आग बुझाने के लिए हैलिकॉप्टर और विमानों की मदद ली जा रही है। इनसे जंगलों में पानी की बौझार की जा रही है। न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू), विक्टोरिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया प्रांतों में शनिवार को तेज हवाओं से आग और बढ़ गई है और यहां तापमान 40 डिग्री से अधिक है।
This is what our firefighters have been up against for the past months. They are working to save our lives and we will never forget that. I’m extremely thankful for all of you and praying that you will stay safe. #nswbushfire #AustraliaBurning #AustraliaBushfires pic.twitter.com/PGcI3pozpK
— zoe tinkler (@zoettinkler) January 3, 2020
ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग संकट को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 13 जनवरी से शुरू होने वाली अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा शनिवार को रद्द कर दी। हालांकि प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा कि वह आगामी महीनों में परस्पर उपयुक्त समय को देखकर यात्रा पुनर्निधारित करेंगे। वह 13 जनवरी से शुरू होने वाली अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक द्विपक्षीय बातचीत करने वाले थे। एक बयान में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारा देश इस वक्त देश भर में फैली भीषण जंगल की आग संकट से जूझ रहा है।
Horrifying, apocalyptic footage of kangaroos fleeing as one of the Australian bushfires closes in — captured in Monaro, New South Wales. pic.twitter.com/mhFhjHGENI
— Shiv Aroor (@ShivAroor) January 3, 2020
ऑस्ट्रेलिया में जंगली आग लगने से उससे उठे धुएं से पड़ोसी देश न्यूजीलैंड का ऑकलैंड शहर नारंगी रंग की चादर में ढक गया है। न्यूजीलैंड के मौसम विज्ञान सेवा मेटसर्विस ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि पछुआ हवाओं का उच्च स्तर धुएं को तासमान सागर से होते हुए न्यूजीलैंड की तरफ ला रहा है।
#AustraliaBurning
I can't unsee this. Nor should anyone else!
The world has to #WakeUp to this real crisis.#bushfires #bushfiresAustralia pic.twitter.com/tluvpHRMom— Geeta Mohan گیتا موہن गीता मोहन (@Geeta_Mohan) January 3, 2020