फिल्म ‘दसवीं’ के सेट से अभिषेक बच्चन ने अपने नए लुक को शेयर किया है।
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म ‘दसवीं’ का नया लुक सामने आया है। अपने इस लुक को खुद अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस लुक को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा, ”दसवीं का दसवा दिन”। इस लुक में अभिषेक बच्चन एक राजनेता के रूप में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कुर्ता पैजामा और नेहरू जैकेट पहना है। अभिनेता ने सिर पर पगड़ी और काला चश्मा साथ ही गोल्डन घड़ी पहन रखी है। अभिषेक एक सिंहासन नुमा पालकी पर सवार हैं, जिसे लोग ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।
Image credit: Abhishek Bachchan/Instagram
फिल्म में अभिषेक बच्चन के अवाला यामी गौतम और निम्रत कौर भी शामिल हैं। बीते उन्होंने इस फिल्म से जुड़े कलाकारों के लुक को रिलीज किया गया था. फिल्म में अभिषेक बच्चन ‘गंगा राम चौधरी’ के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में यामी गौतम एक आईपीएस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाली हैं। यामी ने भी इस फिल्म के फर्स्ट लुक को अपने चाहने वालों के बीच शेयर किया था।
वहीं फिल्म के दूसरे अहम किरादर की बात करें तो अभिनेत्री निम्रत कौर भी फर्स्ट लुक नजर आया। फर्स्ट लुक में निम्रत साड़ी पहले और सन ग्लासेज लागाई हुईं नजर आईं थी। ‘दसवीं’ में अभिषेक बच्चन के लुक के बारे में बात करें तो अभिनेता सॉल्ट-एंड-पेपर बियर्ड और गोल्डन ईयररिंग पहने नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके किरदार की बात करें तो तुषार जलोटा की इस फिल्म में अभिषेक एक अनपढ़ राजनेता के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को शिक्षा के महत्व को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है।