योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया और मोहम्मद युसुफ के विवाद पर बड़ा बयान दिया है। मोहसिन रजा ने कहा कि कनेरिया और यूसुफ योहाना जैसे लोगों का भारत में स्वागत है।
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में दानिश कनेरिया को लेकर धार्मिक भेदभाव की जो बात कही उसने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी। हाल ही में अख्तर ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा था कि इस पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर से टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इसलिए भेदभाव करते थे क्योंकि वह हिंदू धर्म को मानने वाले खिलाड़ी हैं। अख्तर के इस खुलासे के बाद कनेरिया ने भी इस बात की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि जब वह खेला करते थे तब कुछ खिलाड़ी थे जो हिन्दू होने के कारण उन्हें निशाना बनाते थे।
दानिश के मामले में उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहसिन रजा ने पूर्व पाकिस्तान के खिलाड़ी दानिश कनेरिया मामले पर बड़ा बयान दिया है। मोहसिन रजा ने कहा कि दानिश कनेरिया और यूसुफ योहाना जैसे लोगों का भारत में स्वागत है। अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि दिनेश कनेरिया को दानिश बना दिया। जबकि यूसुफ योहाना को मोहम्मद यूसुफ बना दिया गया है। जब इतने प्रतिष्ठित लोगों के साथ इस तरह का भेदभाव किया गया है तो पाकिस्तान में आम नागरिकों को कितना प्रताड़ित किया जाता है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। वासुदेव कुटुम्बकम की संस्कृति के तहत हम ऐसे प्रताड़ितजनों से आह्वाहन करते हैं कि वो हमारी नागरिकता के लिए आवेदन करें। इसके अलावा हम ससम्मान हिंदुस्तान की नागरिकता प्रदान करेंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरें आती रहती हैं। पूरी दुनिया में उसकी आलोचना हो रही है। लेकिन अल्पसंख्यकों के खिलाफ यह अत्याचार और दुर्व्यवहार खेल जगत में भी मौजूद है, इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। पाकिस्तान की एक चैनल से बात करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा, ‘मैंने कभी इसे मुद्दा नहीं बनाया। मैंने केवल उन्हें नजरअंदाज किया क्योंकि मैं क्रिकेट पर और पाकिस्तान को जीत दिलाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था। कनेरिया ने कहा कि मुझे हिन्दू और पाकिस्तानी होने पर गर्व है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि पाकिस्तान में हमारे क्रिकेट समुदाय को नकारात्मक तरीके से पेश करने की कोशिश न करें क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने मेरा पक्ष लिया और मेरे धर्म के बावजूद मेरा समर्थन किया।’
— Mohsin Raza (@Mohsinrazabjpup) December 27, 2019