25 जनवरी की शाम तक कर्फ्यू लगा रहेगा, डीएसपी रैंक के 12 अफसरों को तैनात किया गया।
लोहरदगा(झारखंड): सीएए की रैली के बाद बिगड़े हालात पर काबू पा लिया गया है। शहर में प्रशासन ने 2 दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। आज सुबह सड़कों पर सन्नाटा दिखा। ऐहतियात के तौर पर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बड़ी संख्या में जैप, सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं, रांची से लोहरदगा जाने और आने वाली पैसेंजर ट्रेन को आज रद्द कर दिया गया। इसके अलावा, लोहरदगा की ओर से गुजरने वाली एक ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है। डीआईजी समेत तमाम अधिकारी मौके पर नजर बनाए हुए हैं। गुरुवार को लोहरदगा में सिटीजनशिप एमेंडमेंट एक्ट (सीएए) के समर्थन में विहिप के जुलूस पर पथराव के बाद बवाल हो गया था।
लोहरदगा की उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने शहर में 24 और 25 जनवरी को कर्फ्यू की घोषणा की है। उनके आदेश पर सभी स्कूल-कॉलेजों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि कर्फ्यू की अवधि में किसी भी व्यक्ति का अपने घर से बाहर निकलना वर्जित/निषिद्ध है। अपील है कि शांति बनाए रखें। अफवाहों पर ध्यान नही दें। किसी प्रकार का सरकारी/निजी संपत्ति का तोड़फोड़ अथवा आगजनी नही करें। ऐसा करते पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति होने पर दूरभाष संख्या 06526-222513 अथवा 100 पर प्रशासन को सूचित करें।
Lohardaga, Jharkhand: Section 144 imposed in area where Islamists had pelted stones from Mosque at pro-CAA rally – Opindia News https://t.co/Tn24tvnpVF
— Naksh Sanson (@BrahminBrahma) January 24, 2020