हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 56 की मौत, 2,100 मामलों की पुष्टि।
केरल में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के तीसरे मामले की पुष्टि हो गई। इससे पहले 30 जनवरी और 2 फरवरी को वुहान से लौटे केरल के दो छात्रों को संक्रमित पाया गया था। चीन में संक्रमण से अब तक 361 लोगों की मौत हो चुकी है। हुबेई प्रांत में 24 घंटे में 56 लोग मारे गए हैं और 2,100 मामले सामने आए हैं।
उधर, पश्चिम बंगाल सरकार ने चीन के वुहान से 23 जनवरी को लौटे उन 8 लोगों की पहचान कर ली है जो विमान में कोरोना वायरस संक्रमित केरल के छात्रों के साथ बैठे थे। पहचाने गए यात्रियों में 3 पश्चिम बंगाल के, 3 चीन के और 1-1 ओडिशा और दिल्ली के थे। चीन के यात्री अपने देश लौट चुके हैं। 5 भारतीयों को स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। उनके सैम्पल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
चीन के अधिकारियों के अनुसार, अब तक चीन में 16,600 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 9,618 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें 478 गंभीर हालत में हैं। स्पुतनिक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रूस की रेलवे ने रविवार को कहा कि 3 फरवरी से कोरोनो वायरस के कारण चीन जाने वाली पैसेंजर ट्रेन सेवा पर रोक लगा दी है।
#Breaking | The 3rd case of the Coronavirus has been confirmed. All 3 cases were reported from the state of Kerala.
TIMES NOW’s Vivek K with details. pic.twitter.com/ypXUtFSHiD
— TIMES NOW (@TimesNow) February 3, 2020