कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी हनुमंत राव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी हनुमंत राव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। संघ प्रमुख ने कहा था कि भारत में 130 करोड़ लोग धार्मिक एवं सांस्कृतिक विविधता से परे हिंदू समुदाय के हैं। पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एलबी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
मोहन भागवत ने 25 दिसंबर को एक जनसभा में कहा था कि धर्म और संस्कृति पर ध्यान दिये बिना, जो लोग राष्ट्रवादी भावना रखते हैं और भारत की संस्कृति तथा उसकी विरासत का सम्मान करते हैं, वे हिंदू हैं और आरएसएस देश के 130 करोड़ लोगों को हिंदू मानता है।
राज्यसभा के पूर्व सदस्य वी हनुमंत राव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया की, भागवत के बयान से न केवल मुस्लिमों, ईसाइयों, सिखों, पारसियों आदि की भावनाओं और आस्थाओं को ठेस पहुंची है, बल्कि यह भारतीय संविधान की मूल भावना के खिलाफ भी है। उन्होंने कहा, इससे जनता के बीच सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा और इससे हैदराबाद में कानून एवं व्यवस्था की समस्या भी पैदा हो सकती है।
Complaint Filed Against RSS Chief Mohan Bhagwat In Hyderabad!
It Said Statement Of RSS-Bhagwat Not Only Hurts The Sentiments & Beliefs Of Muslims, Christians, Sikhs, Parsis Etc But Is Also Against Spirit & Tenor Of The Constitution Of India. https://t.co/MIBC5fmAHR#RSS #NPR— Farz Khan (@imfarzkhan) December 31, 2019