नागरिकता कानून के विरोध में जामिया के बाद अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रो ने भी उग्र प्रदर्शन किया। उग्र विरोध के चलते उत्तर प्रदेश के मेरठ, बुलंदशहर, कासगंज, बागपथ, सहारनपुर और बरेली में धारा 144 लागू की गई है।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रविवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में भी छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें 60 से ज्यादा छात्र जख्मी हुए। झड़प में कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए है। पश्चिमी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 6 जिलों मेरठ, बुलंदशहर, कासगंज, बागपथ, सहारनपुर और बरेली में एहतियातन धारा 144 लागू की गई है।
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने बताया कि मौजूदा हालात के मद्देनजर यूनिवर्सिटी को आगामी 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है और तमाम छात्रावास खाली कराए जा रहे हैं। एएमयू प्रशासन ने परीक्षा स्थगित करते हुए 5 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है। इस बीच अलीगढ़ में 16 दिसंबर रात 10 बजे और मेरठ में 12 बजे रात तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. वहीं सहारनपुर में भी इंटरनेट एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। पुलिस जैसी ही विश्वविद्यालय परिसर में दाखिल हुई, एंट्री गेट पर कुछ झड़प के मामले सामने आए। इस बात की पुष्टि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अब्दुल हामिद ने की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इससे पहले नागरिकता कानून के विरोध में रविवार को दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में उग्र प्रदर्शन हुआ था। जिसमे प्रदर्शनकारियों ने 4 बसों समेत 8 वाहन फूंक दिए थे।