मौके पर तुंरत पहुंचकर चेन्नई पुलिस ने एक्टर के घर की तलाशी ली।
एक के बाद एक कई साउथ फिल्म स्टार्स शरारती तत्वों के निशाने पर आते हुई दिख रहे हैं। हाल ही में साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम के घर को बम से उड़ाने की अफवाह मिली है। जिसके बाद चेन्नई पुलिस एक्टिव हो गई और तुरंत मौके पर पहुंचकर तलाशी ली गई। इस खबर के सामने आते ही चियान विक्रम के फैंस में खलबली मच गई और एक्टर की सलामती को लेकर उनके चाहने वाले दुआ करने लगे। जिसके बाद तुरंत एक्शन में आई चेन्नई पुलिस एक्टर के बेसेंट नगर स्थित घऱ पहुंची और यहां जाकर तलाशी ली गई।
इस दौरान पुलिस ने बम स्कॉवड और खोजी कुत्तों की मदद से छानबीन की। हालांकि बाद में ये महज एक अफवाह साबित हुई। बता दें कि इससे पहले कॉलीवुड के ही सुपरस्टार्स, थालापथी विजय, अजीत कुमार, सूर्या और रजनीकांत के घर को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद से चेन्नई पुलिस की मुश्किलें खासा बढ़ गई है।
ताजा मामले में चेन्नई पुलिस के कंट्रोल रूम में सोमवार की सुबह ही एक गुमनाम फोन आया। जिसमें एक्टर के घर पर बम प्लान्ट करने की धमकी दी गई थी। पुलिस को पता चला कि विल्लुपुरम में एक व्यक्ति ने फोन कर ये धमकी दी थी। इस फोन कॉल के बाद तुरंत कार्रवाई में जुटी पुलिस ने पता लगाया कि ये फोन कॉल विल्लुपुरम से किया गया था। अब पुलिस इस शख्स की तलाश में हैं।
चियान विक्रम की बात करें तो वो साउथ के मेगा स्टार्स की लिस्ट में आते हैं। जो आई, अन्नियान और केदारम कोन्ड्रम जैसी कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। इन दिनों एक्टर अपनी मणिरत्नम के निर्देशन में बनने वाली फिल्म पोन्नियन सेलवम को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आने वाली है। जबकि लीड स्टार तृषा कृष्णन होंगी।