3 दिन पहले श्रीलंका के बोलिंग कोच नियुक्त गए थे चामिंडा वास
श्रीलंका के बॉलिंग कोच चामिंडा वास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें तीन दिन पहले श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने नेशनल टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया था। यह इस्तीफा वास ने सैलरी विवाद के कारण दिया है। SLC के मुताबिक वास ज्यादा सैलरी की डिमांड कर रहे हैं। अभी पूरी दुनिया कोरोना की वजह से आर्थिक संकट से गुजर रही है, ऐसे में उनकी शर्तों को मानना हमारे लिए संभव नहीं था। इस वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया। टीम के वेस्टइंडीज रवाना होने से ठीक पहले इस्तीफा देना निराशाजनक है।

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बाद वास को टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया था। पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर श्रीलंका को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इस साल जनवरी में इंग्लैंड ने उन्हें उनके घर में 2-0 से व्हाइटवॉश किया।
यह खबर भी देखे…भारत और इंग्लेंड के के बीच तीसरा टेस्ट कल से, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI
चामिंडा वास ने करियर में श्रीलंका के लिए 111 टेस्ट और 322 वनडे खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 355 विकेट और 400 विकेट लिए। वे श्रीलंका के अब तक के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक रहे। 47 साल के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने हाल ही में 2 किलोमीटर रन के फिटनेस टेस्ट को मात्र 7 मिनट 30 सेकंड में पूरा कर लिया था, जबकि, इसकी स्टैंडर्ड टाइमिंग 8 मिनट 35 सेकंड है।