इस बार रिपब्लिक डे की परेड में नहीं दिखेगी पश्चिम बंगाल की झांकी, केंद्र ने खारिज किया ममता सरकार का प्रस्ताव।
केंद्र सरकार ने 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में पश्चिम बंगाल की झांकी को शामिल नहीं किया है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि बंगाल सरकार की झांकी का प्रस्ताव विशेषज्ञ समिति के पास दो बार गया। दूसरी बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद इसे खारिज कर दिया गया। इससे पहले 2018 में भी बंगाल की झांकी परेड में शामिल नहीं की गई थी। इस साल परेड समारोह के लिए कुल 56 झांकियों के प्रस्ताव आए थे, जिनमें से 28 को चुना गया है। ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
गणतंत्र दिवस परेड के लिए राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते हैं। झांकी का चयन एक विशेषज्ञ समिति करता है, जिसमें कला, संस्कृति, चित्रकला, मूर्तिकला, संगीत, वास्तुकला और नृत्यकला से संबंधित व्यक्ति शामिल होते हैं। यह समिति प्रस्तावों पर विचार कर अपनी सिफारिश रक्षा मंत्रालय को भेजती है। समय की बाध्यता को देखते हुए सीमित संख्या में ही झांकियों का चयन होता है।
West Bengal’s tableau proposal rejected for Republic Day paradehttps://t.co/oKsXb1isHR
— The Indian Express (@IndianExpress) January 2, 2020