बीएसएफ के जवानों ने सोमवार रात जम्मू के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के आईजी एनएस जम्वाल ने बताया कि यह ड्रोन अर्निया बेल्ट पोस्ट पर देखा गया था।
बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर पाकिस्तान की टोह लेने की बड़ी साजिश नाकाम की है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, बीएसएफ ने जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक भारतीय इलाके में टोह ले रहे पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के आईजी एनएस जम्वाल ने बताया कि यह ड्रोन अर्निया बेल्ट पोस्ट पर देखा गया था। जवानों को शुरुआत में यह कोई उड़ती हुई चीज लगी, जब उन्होंने कैमरे से देखा तो ड्रोन होने का पता चला। आधिकारियों ने यह जानकारी दी। वहीं सुरक्षाबलों से मुठभेड़ की अलग अलग घटनाओं में दो आतंकियों के मारे जाने की भी खबरें हैं। इस कार्रवाई में सेना का एक जवान घायल हो गया। सुरक्षाबलों ने इस दौरान भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया हो या दिखाई दिया हो। इससे पहले भी यह घटना सामने आ चुकी है। पिछले साल नवंबर महीने में पंजाब के हुसैनवाला सेक्टर में पाकिस्तान की सीमा के इलाके में एक ड्रोन उड़ते देखा गया जिसके बाद से सेना हरकत में आ गई थी।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से पाकिस्तानी हुक्मरानों में भारी बेचैनी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2019 में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में 3289 बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान और भारत के बीच साल 2003 से जारी युद्ध विराम के 16 वर्षों में पिछले साल पाकिस्तान ने सबसे अधिक बार सीमा पार से गोलीबारी की।