पांच महीने बाद जम्मू कश्मीर में SMS सेवाएं बहाल, साथ ही कॉलेज और अस्पतालों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट भी शुरू।
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार आधी रात से ही सरकारी अस्पतालों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा और घाटी के सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सुविधा बहाल कर दी गई है। इस केंद्र शासित प्रदेश में अनुच्छेद 370 हटाने से एक दिन पहले 4 अगस्त को लैंडलाइन और मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गईं थीं। हालांकि, इस फैसले के हफ्तेभर के भीतर जम्मू में मोबाइल इंटरनेट छोड़कर, बाकी सेवाएं बहाल कर दी गईं थीं। बाद में कश्मीर में लैंडलाइन और पोस्टपेड मोबाइल सेवा कुछ चरणों में शुरू की गईं है।
जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने बताया, 31 दिसंबर की आधी रात से केंद्र शासित प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। इसके अलावा कश्मीर में मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवा चालू कर दी गई है। अभी इंटरनेट सेवाएं कब शुरू होंगी, इस पर फैसला नहीं लिया गया है। यह मुद्दा सरकार के संज्ञान में है। हालात सुधरने के साथ इंटरनेट सेवा भी शुरू कर दी जाएगी।
हालांकि, घाटी में मोबाइल इंटरनेट और प्री-पेड सेवा अभी शुरू नहीं की गई है। छात्रों, व्यापारियों, ठेकेदारों और सरकारी मुलाजिमों के लिए 10 दिसंबर से मशीन आधारित एसएमएस सेवा बहाल कर दी गई थी। कई स्थानों पर हॉट-स्पॉट पॉइंट्स भी शुरू किए गए थे।
Toll Tax abolished; SMS services on all mobile phones fully restored in #Kashmir; Broadband Internet connectivity have also been restored at govt hospitals across Jammu and Kashmir https://t.co/w9hnR2wenP pic.twitter.com/zykmGo7QIS
— Doordarshan News (@DDNewsLive) January 1, 2020