दुल्हन को शादी के बाद विदाई कर ससुराल जाने की बजाए क्वारनटीन होना पड़ा
कोरोना महामारी ने ज्यादातर लोगों की जिंदगी में रंग में भंग डाल रखा है। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला गुजरात में सामने आया है , जहां एक दुल्हन को शादी के बाद विदाई कर ससुराल जाने की बजाए क्वारनटीन होना पड़ गया। यह मामला गुजरात के वलसाड का है। जहां एक युवती अपनी शादी की खरीदारी करने के लिए मुंबई गई थी और वहां से लौट कर अपनी शादी में बिजी हो गई।
इस बीच आरोग्य विभाग को पता चला कि एक युवती कुछ दिन पहले मुंबई गई थी, तो आरोग्य विभाग की टीम आज जांच के लिए उसके यहां पहुंची तो पता चला कि आज ही उसकी शादी थी। बारात महाराष्ट्र से आई थी। ऐसे में ऐहतियान स्वास्थ्य विभाग ने मैरिज हॉल पहुंच कर वहां उपस्थिति सभी लोगों के टेस्ट कराए. लेकिन कोरोना टेस्टिंग में दुल्हन को छोड़कर सभी के टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आए. दुल्हन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे और उसके पिता को क्वारनटीन कर दिया गया है।
शादी की रस्मे निभाने के बाद दुल्हन 10 दिन के लिए कोरोंटाइन कर दिया गया है। वही, सुहागरात वाले दिन भी पति और पत्नी को अलग-अलग कमरे में सोना पड़ा। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह दुल्हन इसी महीने खरीदी करने मुंबई गई थी। दुल्हन की रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद उसके सारी परिवारजनों का भी टेस्ट किया गया, जिसमे सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई।