ईरान की राजधानी तेहरान के पास बड़ा विमान हादसा हो गया है। बोईंग 737 जेट एक तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक प्लेन में 180 यात्री सवार थे।
ईरान में तेहरान स्थित इमाम खोमेनी एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह बोइंग-737 विमान उड़ान भरने के 3 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा एक तकनीकी समस्या के कारण हुआ। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्लेन में 180 यात्री सवार थे। अभी यह साफ नहीं है कि हादसे में जान-माल का कोई नुकसान हुआ है या नहीं। हालांकि, उड्डयन विभाग की तरफ से एक जांच टीम तुरंत घटनास्थल पर रवाना की गई है। फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है।
वहीं दूसरी ओर अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिका की कार्रवाई के खिलाफ आज ईरान ने इराक में अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी है। रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे इराक में अमेरिकी और गठबंधन सेना के ठिकानों पर रॉकेट दागे गए। हालांकि, हमले में अमेरिका की अगुवाई वाली गठबंधन सेनाओं को अभी तक किसी भी नुकसान की खबर नहीं है।
نخستین ویدئو از سقوط هواپیمای اوکراینی اطراف شهریار pic.twitter.com/M3bZiLLryQ
— خبرگزاری ایسنا (@isna_farsi) January 8, 2020