कर्नाटक के खनन मंत्री ने राज्य में हुई इस घटना की जांच के आदेश दिए
कर्नाटक के चिकबलपुर में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां के जिलेटिन स्टिक में में ब्लास्ट होने से 6 लोगों की मौत हो गई है। ब्लास्ट की सूचना पर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची हैं। अधिकारी और पुलिस भी मौके पर मौजूद है। राज्य के खनन मंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पीएम मोदी ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है।
बताया जा रहा है कि इलाके में अवैध तरीके से जिलेटिन स्टिक रखे थे। छापे के डर से इन्हें ठिकाने लगाया जा रहा था। जिलेटिन स्टिक को नष्ट करते हुए तेज धमाका हुआ और छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना में अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े…अब Facebook देंगा न्यूज कंटेंट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और सरकार के बीच हुआ समझौता
इस हादसे को लेकर कर्नाटक के खनन और भूविज्ञान मंत्री मुरुगेश निरानी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिवमोगा विस्फोट के बाद ऐसी घटना हुई। सरकार इसमें शामिल लोगों के खिलाफ जांच और कार्रवाई करेगी।वही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर शोक जताया है। पीएम कार्यालय से ट्वीट किया गया, ‘कर्नाटक के चिकबल्लपुर में दुर्घटना के कारण लोगों की जान चली गई। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। प्रार्थना है कि घायल जल्दी ठीक हो जाएं।’
कर्नाटक के गृह मंत्री बसावराज बोम्मई ने मंगलवार को दुर्घटनास्थल का दौरा किया। राज्य के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने जिला इंचार्ज मंत्री और सीनियर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस घटना की व्यापक जांच कराए और इसके जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
वही, दूसरी और गुजरात के भरूच जिले में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हुआ। जिले के झगड़िया स्थित केमिकल कंपनी यूपीएल-5 प्लांट में धमाके के साथ आग लग गई। धमाके और आग की चपेट में आने से कम से कम 24 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह के दो बजे घटित हुई।
घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं जो आग पर काबू पाने की कोशिश की कर रही हैं। यह हादसा कंपनी के सीएम नामक प्लांट में हुआ है। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज 15 किलोमीटर तक सुनाई दी थी। वहीं धमाके के कारण आसपास के गांव में रहने वाले लोगों को भूकंप जैसा महसूस हुआ। इस कारण कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे।
यूपीएल कंपनी में धमाके के बाद लगी आग के कारण 24 कर्मचारी घायल हो गए हैं। उन्हें भरूच और वडोदरा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने के कारण आसपास धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।