भारद्वाज अगस्त 2020 में हुए राज्यसभा चुनाव में राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे
गुजरात से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का मंगलवार को निधन हो गया। एक महीना पहले वे कोरोना पोजिटिव पाए गए थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि श्री अभय भारद्वाज जी एक प्रतिष्ठित वकील थे और सेवा करने वाले समाज में सबसे आगे थे। उन्होंने आगे लिखा- यह दुख की बात है कि हमने एक उज्ज्वल और आनंदमय इंसान को खो दिया है, जो हमेशा राष्ट्रीय विकास के बारे में सोचते थे । उनके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं। शांति।
बता दें कि अभय भारद्वाज करीब 1 महीने पहले कोरोना वायरस संक्रमित हो गए थे पहले उन्हें वडोदरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हालात बिगड़ते देख बाद में उन्हें चेन्नई की हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट कर ले जाया गया। गत दिनों उनके स्वस्थ होने की खबर थी। परिजनों ने बताया कि हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया है। भारद्वाज अगस्त 2020 में हुए राज्यसभा चुनाव में राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे।
भाजपा के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने अभय भारद्वाज के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि प्रदेश ने एक अच्छा अधिवक्ता तथा एक बेहतर समाज सेवक खो दिया। वह हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते थे। उनके निधन से समाज वह राजनीतिक जगत को गहरा आघात लगा है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा भाजपा से अभय भारद्वाज का वर्षों से नाता रहा है। भारद्वाज पहली बार राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे। भारतीय जनता पार्टी ने कई चर्चित नेताओं को दरकिनार कर भारद्वाज को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया था।