दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। कपिल मिश्रा को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर नोटिस मिला है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा की मुश्किलें बढ़ गई है। उनको आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। दरअसल, कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं। चुनाव आयोग ने इसी ट्वीट को लेकर उन्हें नोटिस भेजा है।
पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं
दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं
शाहीन बाग, चांद बाग, इंद्रलोक में देश का कानून नहीं माना जा रहा
पाकिस्तानी दंगाइयों का दिल्ली की सड़को पर कब्जा हैं https://t.co/jcq1PgzXb7
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 23, 2020
पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं
दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं
शाहीन बाग, चांद बाग, इंद्रलोक में देश का कानून नहीं माना जा रहा
पाकिस्तानी दंगाइयों का दिल्ली की सड़को पर कब्जा हैं https://t.co/jcq1PgzXb7
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 23, 2020
आप को बता दे कि कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल से मतभेद के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में चले गए। इस बार बीजेपी ने उन्हें मॉडल टाउन से टिकट दिया है। वे आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है।
एक टीवी इंटरव्यू में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बयान दिया कि वो शाहीन बाग के लोगों से साथ खड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं जेएनयू के साथ भी खड़ा हूं। सिसोदिया के इस बायन के बाद से ट्विटर पर #AAPWithDeshdrohis ट्रेंड करने लगा। बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है, वहीं 11 फरवरी को नतीजे आ जाएंगे।