एक म्युज़िक वीडियो के लिए दूल्हा-दुल्हन बने है राहुल वैद्य और दिशा परमार
सलमान खान के टीवी शो ‘बिग बॉस 14’ से चर्चा में चल रही राहुल वैद्य और दिशा परमार की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं। फेंस इन दोनों की शादी को लेकर भी अक्सर सवाल पूछते रहते हैं। हालांकि इन दोनों ने कभी साफ-साफ शादी की डेट नहीं बताई। लेकिन राहुल की दूल्हे के ड्रेस में और दुल्हन बनी दिशा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटो को देखकर फैंस को झटका लग गया है। सब सोच रहे हैं कि क्या इन दोनों ने गुपचुप शादी रचा ली है ?
#RahulVaidya BTS Song shoot with #DishaParmar pic.twitter.com/trrnEvQCU3
— Big Boss News (@BIGBosssNews) April 5, 2021
दरअसल राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी के जोड़े में तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं इन फोटोज के वायरल होते ही ये कयास लगाया जा रहा है कि दोनों ने चोरी-चुपके शादी रचा ली है, लेकिन सच्चाई ये नहीं है। दिशा और राहुल एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में आने वाले हैं, उसी की शूटिंग के समय ली गई फोटोज तहलका मचा रही है। एक गाने में दोनों दूल्हा-दुल्हन बने नजर आने वाले हैं। इन फोटो में दुल्हन बनीं दिशा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं तो वहीं राहुल भी दूल्हे के लिबास में जंच रहे हैं। राहुल और दिशा के इस फोटोशूट पर फैंस जमकर अपना प्यार जता रहे हैं।
एक खबर और भी है…क्रिकेट मैच के दौरान कैच आउट होने से गुस्साए बल्लेबाज ने बेट से फील्डर को पीटा, हालत गंभीर
‘बिग बॉस 14’ से पूरे देश में अपनी खास जगह बना चुके राहुल वैद्य ने अपनी लेडी लव दिशा परमार से शो के दौरान ही बड़े ही रोमांटिक अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया था। वैलेंटाइन वीक पर दिशा ने घर में सबके सामने अपनी सहमति दे दी थी। इसके बाद से ही राहुल-दिशा के फैंस इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि राहुल ने कई बार बताया है कि जल्द ही दिशा के साथ शादी करने जा रहे हैं। अब इन फोटोज को देखने के बाद तो फैंस जल्द से जल्द दोनों को शादी के बंधन में बंधा देखना चाहते हैं।