बेनाफ्शा सूनावाला की बोल्ड तस्वीरों ने फैंस को किया पागल।
छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस के 11वें सीजन में नजर आने वालीं बेनाफ्शा सूनावालाइन दिनों इंटरनेट पर छाई रहती हैं। बेनाफ्शा बिग बॉस तो नहीं जीत पाई थीं, लेकिन घर में रहकर उन्होंने लोगों का दिल खूब जीता था। बेनाफ्शा खासकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
Image credit: Benafsha Soonawalla/Instagram
Image credit: Benafsha Soonawalla/Instagram
Image credit: Benafsha Soonawalla/Instagram
बेनाफ्शा यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह इस प्लेटफॉर्म पर अपने रैंप वॉक वीडियो शेयर करती रहती हैं। बेनाफ्शा इस समय छोटे पर्दे के कई दूसरे प्रोजेक्ट्स की तैयारी कर रही हैं। जल्द ही वह एक रियलिटी शो को होस्ट करती नजर आएंगी।