ऑस्ट्रेलियाई लीग बिग बैश में खेल रहे इस राशिद खान ने टी-20 करियर की तीसरी हैट्रिक ली। ऐडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए राशिद ने बुधवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ यह कारनामा किया है।
अफगानिस्तान टीम के लेग स्पिनर राशिद खान इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेल रहे है। इसी लीग के 27वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए राशिद खान ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हैट्रिक ली। हालांकि, उनकी टीम 2 विकेट से मुकाबला हार गई। अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 4 गेंदों में 4 विकेट ले चुके राशिद खान की ये टी20 क्रिकेट में तीसरी हैट्रिक है। इससे पहले राशिद खान ने जमैका थलाइवाज के खिलाफ साल 2017 के कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) टी20 मैच में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए थे।
राशिद खान ने अपने कोटे के तीसरे ओवर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर और छठी गेंद पर विकेट चटकाया। वहीं, 13वें ओवर की पहली गेंद पर फिर से विकेट झटकर उन्होंने हैट्रिक पूरी की। 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राशिद खान ने जेम्स विंस को एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया, जबकि आखिरी गेंद पर राशिद ने जैक एडवर्ड्स को lbw आउट किया। वहीं, अपने कोटे के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जोर्डन सिल्क को क्लीन बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की। इसके साथ राशिद खान बिग बैश लीग में हैटट्रिक लेने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो राशिद खान के टी20 करियर की यह तीसरी हैटट्रिक है और वो ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं।
राशिद खान सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ बल्ले से फ्लॉप रहे थे। वह बगैर खाता खोले आउट हुए थे। इसके बाद बोलिंग में कमाल करते हुए राशिद खान ने कुल 4 ओवर में उन्होंने 22 रन खर्च किए और 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। बता दें कि मैच में ऐडिलेड ने 135 रन बनाए थे। जवाब में सिडन ने 8 विकेट पर 137 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद की और से खेलेंगे।