सैफ-जैकलीन सहित कई स्टार्स डलहौजी में कर रहे हैं शूटिंग
अभिनेता सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस, यामी गौतम और अर्जुन कपूर ने आगामी फिल्म ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस समय सभी स्टार्स डलहौजी में शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का ऑफिशियल लोगो (LOGO) भी रिलीज कर दिया गया है। सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सभी को शुभकामनाएं दी है।
वहीं, करीना कपूर ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “नया नॉर्मल पैरानॉर्मल है।” करीना कपूर द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, एक्ट्रेस करीना कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अकसर फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं।
पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ की अधिकतर सीन डलहौजी के अलावा धर्मशाला और पालमपुर में शूट होंगे। पवन कृपलानी ने ‘फोबिया’ और ‘रागिनी एमएमएस’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से कई महीने तक शूटिंग बंद थी, लेकिन अब सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शूटिंग शुरू हो चुकी है।