3 मार्च को रिलीज होगा सॉन्ग
गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स पर अपकमिंग सॉन्ग के शानदार सीन्स शेयर किए। इस टीजर इमेज ने दोनों के बीच कोलेबरेशन की घोषणा करते हुए इंटरनेट पर हलचल पैदा कर दी है। गुरु रंधावा सफेद शर्ट-पैंट पहने नजर आ रहे हैं और नेहा कक्कड़ पिंक साड़ी पहने नजर आ रही हैं। खुले बालों में नेहा कक्कड़ काफी खूबसूरत लग रही हैं।
भूषण कुमार की टी-सीरीज जल्द ही एक फास्क और रोमांटिक ट्रैक लेकर आ रही हैं। इस गाने का टाइटल है ‘और प्यार करना है’। इस सॉन्ग को सचेत-परम्परा द्वारा कम्पोज किया गया है। मालूम हो कि गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़ का पिछला सॉन्ग ‘मोरनी बनके’ चार्ट में टॉप पर रहा था। दोनों अब सईद कादरी द्वारा लिखे गए मेलोडियस ट्रैक में जल्द ही नजर आने के लिए तैयार हैं।
यह सॉन्ग निश्चित रूप से फैंस को दोनों की इलेक्ट्रिफाइंग केमिस्ट्री के रूप में ट्रीट प्रदान करेगा। अरविंद्र खैरा द्वारा डायरेक्ट किए गए इस वीडियो में गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़ पहली बार नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एक खूबसूरत कहानी बयां करता है कि प्रेम शाश्वत है और चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भी आपके साथ खड़ा रहता है।
खबरें और भी हैं…सूरज पंचोली और इसाबेल कैफ की फिल्म टाइम टू डांस का नया सॉन्ग ‘आये हाय’ हुआ रिलीज
‘और प्यार करना है’ को भूषण कुमार द्वारा प्रेजेंट और सचेत-परंपरा द्वारा कम्पोज किया गया है। सईद कादरी के लिरिक्स के साथ गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़ के इस लव सॉन्ग को 3 मार्च, 2021 को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।