एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल 23 दिसंबर तक 17 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 61 अरब डॉलर हो गई है। अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा(अब रिटायर) की बात करें तो इस साल उनकी संपत्ति में 11.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, जबकि जेफ बेजॉॉस की संपत्ति 13.2 अरब डॉलर से बढ़ी। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Reliance Industrial Ltd के शेयर में इस साल 40 फीसद तक की बढ़ोत्तरी से अंबानी की कुल संपत्ति में यह वृद्धि हुई।
मुकेश अंबानी ने समूह के शुद्ध कर्ज को 2021 की शुरुआत तक शून्य पर लाने का संकल्प जाहिर किया था। इससे कंपनी के शेयर के चढ़ने में काफी मदद मिली। वर्ष 2016 में रिलायंस जियो की शुरुआत के बाद से अब तक रिलायंस के शेयरों के वैल्यू में तीन गुना तक की वृद्धि हुई है। रिलायंस जियो फायदे में चल रही देश की एकमात्र दूरसंचार कंपनी है।
निवेशक Reliance Industrial Ltd के शेयरों में बेझिझक पैसा लगा रहे हैं, उन्हें कंपनी के नए बिजनेसेस पर भरोसा है। टीसीजी ऐसेट मैनेजमेंट के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर चक्री लोकप्रिय ने कहा, ‘मुकेश अंबानी ने आरआईएल के लिए नैरेटिव बदल दिया। उन्होंने बता दिया कि वह सिर्फ ऑइल ऐँड गैस सेक्टर में लीडर नहीं बल्कि टेलिकॉम और रीटेल सेक्टर में भी अच्छा काम कर रहे हैं।