रविचन्द्रन अश्विन ने चेतेश्वर पुजारा को दिया ओपन चैलेंज
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन ने स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को लेकर एक चैलेंज दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर के साथ बातचीत के दौरान कहा कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा ने मोईन अली या किसी अन्य स्पिनर की गेंद पर क्रीज से बाहर निकलकर हवा में शॉट खेला तो वह आधी मूंछ कटवाकर खेलने उतरेंगे। अश्विन ने कहा कि यह एक ओपन चैलेंज है। पुजारा अपनी डिफेंसिव तकनीक के लिए जाने जाते हैं और इसके लिए उनकी तारीफ और आलोचना दोनों होती रहती है।

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने एक वीडियो पोस्ट किया है। उस वीडियो अश्विन ने उनसे से पूछा ‘कि, ‘क्या हम कभी देख पाएंगे कि पुजारा ऑफ स्पिनर की गेंद पर आगे निकलकर हवाई शॉट खेलेंगे?’ इस पर विक्रम राठौड़ ने जवाब दिया, ‘कार्य प्रगति पर है। मैं पुजारा को राजी करने की कोशिश कर रहा हूं कि कम से कम एक बार वह हवा में शॉट जरूर खेलें’।
यह भी पढ़े: ICC वनडे रैंकिंग: विराट कोहली टॉप पर कायम, गेंदबाजी में बुमराह तीसरे नंबर पर
हाल में पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 271 रन बनाए और भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अब भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे।
इंग्लैंड के खिल्फा पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। टीम में हार्दिक पंडया और विराट कोहली की वापसी हुई है। वही, टी नटराजन को बाहर कर दिया गया है।
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडियाः
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।