शादी के 7 साल बाद प्रेग्नेंट हुई अनीता हसनंदानी ने दिखाया बेबी बंप
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर अनीता ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पति रोहित रेड्डी के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आईं। साथ ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं। अनीता अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी वीडियोज शेयर करती हैं।
अनीता के इस प्रेग्नेंसी फोटोशूट के फोटोज आने अभी बाकी हैं, लेकिन फैन्स का मनोरंजन करने के लिए उन्होंने मजेदार वीडियो शेयर किया है। अनीता ने वीडियो में व्हाइट आउटफिट पहना हुआ है। बालों में फूल लगाए हुए हैं। वीडियो शेयर करते हुए अनीता ने लिखा, बेबी और होने वाले बेबी के साथ शूटिंग करते हुए।अनीता ने 39 की उम्र में मां बनने पर कहा था, ‘मेरे दिमाग में कभी उम्र को लेकर बात नहीं आई।
कई लोगों ने मुझसे कहा कि यह बहुत ही मुश्किल होगा, लेकिन जैसे ही मैंने नैचुरल तरीके से कन्सीव किया तो मुझे अहसास हुआ कि उम्र तो बस एक नंबर है।’अनीता ने बताया था, ‘आपको बस मेंटली और फिजिकली फिट होना चाहिए। जो नसीब में लिखा होता है, वह तो होता ही है। आज मैं और रोहित मेंटली और आर्थिक रूप से सेटल हैं, इसलिए हम बच्चे के लिए तैयार हो गए।’