इरफान खान, करीना कपूर और राधिका मदान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का पहला गाना ‘एक जिंदगी’ रिलीज़ हो गया है। यह गाना सपनों को पूरा करने के लिए मोटिवेट करता है।
इरफान खान, करीना कपूर और राधिका मदान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का पहला गाना ‘एक जिंदगी’ रिलीज़ हो गया है। गाने में बाप-बेटी की खूबसूरत केमिस्ट्री दिखाई गई है। इस गाने के बोल जिगर सरैया ने लिखे है, जबकि तनिष्का सांघवी और सचिन-जिगर ने इसे आवाज दी है। संगीत भी सचिन-जिगर ने ही दिया है। यह गाना सपनों को पूरा करने के लिए मोटिवेट करता है। इस गाने में इरफान खान और उनकी बेटी बनी राधिका मदन के रिश्ते को दिखाया गया है। गाने में दिखाया गया है कि एक बेटी का सपना होता है लंदन जाकर पढ़ाई करना, जिसे पूरा करने के लिए पिता हर संभव प्रयास करने की कोशिश करता है।
‘एक जिंदगी’ गाने से पहले ‘अंग्रेजी मीडियम’ का ट्रेलर भी सामने आ चूका है। ट्रेलर में न केवल इरफान खान का किरदार जबरदस्त लग रहा है, बल्कि करीना कपूर से लेकर बाकी कलाकार भी अपनी भूमिका में जमते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में कहीं कॉमेडी देखने को मिल रही है तो कहीं एक पिता की भावनाएं और उनकी जिम्मेदारियां नजर आ रही हैं।
अंग्रेजी मीडियम में इरफान के साथ बॉलीवुड बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी दिखेंगी। करीना और इरफान के अलावा फिल्म में राधिका मदान भी लीड रोल में हैं। ‘हिंदी मीडियम’ (2017) के इस सीक्वल में राधिका मदान इरफान की बेटी का रोल कर रही हैं, जो हायर एजुकेशन के लिए लंदन जाना चाहती है। वहीं करीना पहली बार बड़े पर्दे पर पुलिस ऑफिसर बनेंगी। यह फिल्म 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।