अक्षय कुमार ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी नई फिल्म का एलान किया। फिल्म का नाम ‘बेल बॉटम’ है। उन्होंने अपना फर्स्ट लुक को भी शेयर किया है। अक्षय कुमार की यह फिल्म 80 के दशक पर आधारित है। उनकी यह फिल्म जासूसी कहानी है। एक्टर ने अपने फर्स्ट लुक को शेयर कर लिखा है ’80 के दशक में वापस जाकर जासूसी रोलर कोस्टर राइड करने के लिए तैयार हो जाईए। बेल बॉटम रिलीज हो रही है 22 जनवरी 2021 को।’
अक्षय के लुक शेयर करने के बाद ही फैन्स नेजवाब दिया- दिया- बेल बॉटम किसी फिल्म की रीमेक नहीं है। यह एक ओरिजनल फिल्म है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है। प्रोडक्शन वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देखमुख, मोनिषा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी मिलकर कर रहे हैं और डायरेक्शन रंजीत एम तिवारी करेंगे। बेल बॉटम से पहले अक्षय कुमार की गुड न्यूज, बच्चन पांडे, सूर्यवंशी और लक्ष्मी बॉम्ब जैसी फिल्मे बोक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।
अक्षय कुमार की फिल्मो को लोग खूब पसंद करते है। उनकी फिल्मे सिनेमाघरों में तहलका मचा देती है। इन्स्टाग्राम पर उनके 28 मिलियन से ज्यादा फोलोअर्स है।
देखे अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक:
ताज़ा खबरें जानने के लिए जुड़े रहे हमारी न्यूज वेबसाइट indiashor.com से और पाए हिन्दी समाचार अपने मोबाइल पर। आप हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लाइक और फॉलो कर सकते हैं।