बॉलीवुड हस्तियों से मिलने मुंबई पहुंचे योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी मायानगरी से यूपी के चौमुखी विकास की नींव को और मजबूती देंगे। सीएम योगी का देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का यह दौरा कई मामलों में उत्तर प्रदेश के लिए बेहद खास है। चौबीस घंटे से भी कम वक्त के इस दौरे में योगी यूपी के विकास के चार बड़े एजेंडे सेट करेंगे। फिल्म स्टार अक्षय कुमार से मुलाकात शुरु होने के बाद वह बॉलीवुड और उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियों से रूबरू होकर यूपी के विकास का खाका खीचेंगे। प्रदेश के युवाओं के लिए नए क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं को यूपी की जमीन पर उतारने की कोशिश करेंगे। सीएम योगी मंगलवार शाम को मुंबई पहुंच गए हैं।
सीएम योगी ने मंगलवार को मुंबई में मशहूर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि वह अपने इस दौरे के दौरान 50 से अधिक एक्टर, फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों से मुलाकात करेंगे। उनके साथ यूपी के आईएएस अधिकारियों की एक पूरी टीम गई है।
सीएम योगी आज सुबह 9:00 बजे से मुंबई में आयोजित “लिस्टिंग सेरेमनी” में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में मुख्यमंत्री का यह प्रथम कार्यक्रम होगा, जिसमें म्युनिसिपल बांड के लिस्टिंग सेरेमनी में सहभागिता कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में रुपए 200 करोड़ के लखनऊ म्युनिसिपल बान्ड के सूचीबद्ध होने के कार्यक्रम में यूपी के कई मंत्री और अधिकारी भी शामिल होंगे। कार्यक्रम से पहले मुंबई पहुंच कर अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल और नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी आदि ने कार्यक्रम की तैयारियों जायज़ा लिया।
सीएम योगी मुंबई से नोएडा में बनने जा रही सबसे बड़ी और अत्याधुनिक फिल्म सिटी की रूप रेखा पर फिल्म जगत के दिग्गजों से चर्चा करेंगे । योगी मंगलवार को अक्षय कुमार से मुलाकात करेंगे तो बुधवार को इंडस्ट्री के करीब 50 निर्माता, निर्देशकों और कलाकारों से मुलाकात कर योजना पर बातचीत करेंगे।