अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ की रिलीज़ डेट में बदलाव हुआ है। अब यह फिल्म 11 दिसंबर को सिनेमाघरो में दस्तक देंगी।
अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ की रिलीज़ डेट में बदलाव हुआ है। अब ये फिल्म 27 दिसंबर की जगह 11 दिसंबर 2020 को रिलीज़ होगी। फिल्म मशहूर फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है जहां अजय देवगन सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म एक कोच और उसकी टीम के रिश्तों और आपसी समझ और सूझ बूझ की कहानी पर आधारित होगी। लीड एक्टर अजय देवगन ने एक पोस्टर शेयर करके नई रिलीज़ डेट की घोषणा की है।
अजय देवगन के इस ‘मैदान’ लुक को देख फैन्स की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है। ट्विटर पर #Maidaan ट्रेंड कर रहा है और लोग ‘तान्हाजी’ के बाद इसे अजय की एक और पावर पैक्ड और ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस वाली फिल्म मानकर चल रहे हैं और इसे ‘मास्टरपीस’ बता रहे हैं।
‘मैदान’ फ़िल्म में साल 1956 से 1962 के बीच के इंडियन फुटबाल टीम और उसके कोच रहे सैय्यद अब्दुल रहीम के बारे में दिखाया जाएगा। यह वह दौर था, जब भारतीय टीम अपने गोल्डन पीरिएड में थी। साल 1956 में टीम मेलबर्न में ओलपिंक में पहुंची थी। कई बड़ी टीमों को हराकर सेमीफाइनल का सफर तय किया था। इसके बाद टीम कभी इस स्तर तक नहीं पहुंच पाई। उस वक्त टीम इंडिया के कोच सैय्यद अब्दुल रहीम थे। उन्होंने कैंसर से लड़ते हुए 1962 में टीम को एशियन गेम्स में गोल्ड दिलाया था।
अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज़ हो रही है। फिल्म को तेवर फेम अमित रविंदरनाथ शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं।