वुहान एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान शरीर का तापमान अधिक पाए जाने के बाद 6 भारतीयों को रोका गया।
कोरोना वायरस के डर के बीच चीन के वुहान में फंसे भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का डबल डेकर जंबो 747 विमान आज सुबह दिल्ली पहुंच गया। बोइंग ने शुक्रवार देर रात वुहान से उड़ान भरी थी। विमान वुहान के तिआन्हे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुक्रवार देर रात रवाना हुआ था और आज सुबह 7.26 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गया। सभी लोगों को 14 दिनों के लिए छावला स्थित आईटीबीपी सेंटर में रखा जाएगा। इससे पहले, विमान को वुहान एयरपोर्ट से उड़ान भरने में थोड़ी देरी हुई। चीनी अधिकारियों ने स्क्रीनिंग के दौरान शरीर का तापमान ज्यादा होने के कारण छह भारतीयों को विमान में बैठने नहीं दिया।
बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक चीन में रह रहे अन्य नागरिकों को लाने के लिए कुछ दिनों में अन्य विमान भेजा जाएगा। वहीं, भारत पहुंचे सभी भारतीय छात्रों की एयरपोर्ट पर आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (एएफएमएस) और एयरपोर्ट हेल्थ अथॉरिटी की संयुक्त टीम द्वारा स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद उन्हें मानेसर के शिविर ले जाया जाएगा। कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर मरीज को दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। भारतीयों को निकालने के लिए चीन के प्रयास की भारत ने सराहना की है।
उधर, चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 259 हो गई है वहीं 11,791 लोग इस संक्रमण की चपेट में हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने आज यह जानकारी दी। आयोग ने कहा, 31 जनवरी की मध्यरात्रि तक स्वास्थ्य आयोग को 31 प्रांतों से 11,791 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने की सूचना मिली है जिसमें से 1,795 लोगों की हालत गंभीर है। 17,988 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस का संदेह पाया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 2,100 के नए मामले सामने आए हैं।
Delhi: 324 Indians including 3 minors&211 students
who arrived in Air India special flight from Wuhan (China) at Delhi Airport today, are being taken to Indo-Tibetan Border Police Chhawla Camp in Delhi&Indian Army Camp at Manesar in Haryana for medical observation. #CoronaVirus pic.twitter.com/3yzS9Epp9W— ANI (@ANI) February 1, 2020