पेरेंट्स बनने जा रहे मोहित मलिक और अदिति मलिक
टेलीविजन जोड़ी मोहित और अदिति मलिक पहली बार माता-पिता बनने के लिए तैयार हैं। अदिति अगले साल मई में पहले बच्चे की उम्मीद जता रही हैं। इस जोड़े ने खबर की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। शेयर तस्वीर में अदिति का बेबी बंप दिखाई दे रहा है।
मोहित ने लिखा, “जब मैं तुम्हारे ऊपर हाथ रखता हूं, मैं हमें चुनने के लिए शुक्रिया बोलता हूं। इस खूबसूरत और खुश करने वाले एहसास के लिए शुक्रिया भगवान, जिसे हम महसूस कर रहे हैं। सबके साथ इसे साझा करके बेहद खुश हूं। जब हम 2 से 3 हो जाएंगे, मेरा यकीन और गहरा हो रहा है कि हम एक ही हैं।
Image credit: Mohit Malik/Instagram
Image credit: Mohit Malik/Instagram
Image credit: Mohit Malik/Instagram
मोहित और अदिति ने दिसंबर 2010 में शादी की थी। हाल ही में उनकी शादी को 10 साल पूरे हुए हैं। आपको बता दें, मोहित और अदिति दोनों ही टीवी के जाने माने कलाकार हैं। हाल ही में मोहित ने टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट से बात की। अपनी खुशी को जाहिर करते हुए मोहित ने कहा- ‘मैं शूट में बिजी था जब अदिति ने मुझे ये खुशखबरी देने के लिए मुझे फोन किया। मैं उस वक्त एक मिनट के लिए घबरा गया था। अदिति ने फोन पर कहा कि सभी टेस्ट पॉजिटिव हैं तो मुझे लगा कि वो कोरोना टेस्ट की बात कर रही हैं। वो पहले हंसी और बाद में बताया कि वो मां बनने वाली हैं।’