शाह ने कहा- अपने 56 साल में केजरीवाल जैसा झूठा नहीं देखा; कार-बंगला नहीं लेना चाहते थे, फिर भी दोनों उनके पास।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा के लिए नजफगढ़ में सभा की। उन्होंने कहा कि अपने 56 साल के जीवन में अरविंद केजरीवाल जैसा झूठा इंसान नहीं देखा। केजरीवाल ने हमेशा बंगला और कार नहीं लेने की बात की, लेकिन उनके पास दोनों है।
शाह ने कहा, जब आप 8 फरवरी को वोट करेंगे तो आप यह मत सोचना कि आपका मत सिर्फ एक विधायक बनाएगा। एक-एक वोट कीमती है। आपके एक वोट से पूरे देश में यह संदेश जाना चाहिए कि दिल्ली की जनता शाहीन बाग के साथ है या भारत माता के बेटे के साथ। केजरीवाल और कांग्रेस ने लोगों को नागरिकता कानून के खिलाफ उकसाया। ये लोग कहते हैं कि मैं शाहीन बाग के साथ हूं। मैं फिर से केजरीवाल से पूछता हूं कि आप दिल्ली के लोगों को बताएं कि क्या आप शाहीन बाग के साथ है?।
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक सभा में कहा कि भाजपा दिल्ली में नफरत की सवारी नहीं करना चाहती और इस तरह की जीत पार्टी के लिए भी अस्वीकार्य होगी। नागरिकता संशोधन कानून के तहत भारत के नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है। मैं अपने मुस्लिम भाई-बहनों से कहना चाहता हूं कि आप हमें वोट दें या नहीं दें, लेकिन हमारी मंशा पर शक मत करिए। हमारी नीयत साफ है और आपको कोई नहीं छू सकता।
Kejriwal is the Biggest Liar I Have Seen in My Life: Amit Shah at Delhi Poll Rally https://t.co/yc86xwB8s6 pic.twitter.com/tlp2P7OiT5
— Newsic (@newsicology) January 30, 2020