जर्मनी में लॉकडाउन 14 फरवरी तक बढ़ाया गया
कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन के बीच जर्मनी ने लॉकडाउन 14 फरवरी तक बढ़ाया जाएगा। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने बताया कि हमने स्टेट के साथ मीटिंग के बाद देश में ज्यादा एहतियात बरतने का फैसला किया है। इससे पहले लॉकडाउन के तहत 31 जनवरी तक पाबंदियां लगाई गई थीं, उन्हें अब आगे बढ़ाया जा रहा है।
वहीं, ब्रिटेन में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां रिकॉर्ड 1610 मौतें दर्ज की गईं। यह ब्रिटेन में कोरोना की वजह से एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं। इससे पहले 13 जनवरी को 1564 मौतें रिकॉर्ड की गईं थीं। ब्रिटेन के डिपार्टमेंट फॉर हेल्थ एंड सोशल केयर ने यह जानकारी दी। सरकारी डेटा के मुताबिक, ब्रिटेन में अब तक कोरोना की वजह से 91 हजार 470 लोगों की जान चुकी हैं। महामारी की वजह से मौत के मामले में ब्रिटेन दुनिया का 5वां देश बन गया है।
मर्केल ने कहा कि देश में नए कोरोना के नए मामले मिलने की दर लगातार घट रही है। यह हमारे लिए अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि यहां कोरोना के ब्रिटेन वाले वैरिएंट के मामले अब तक स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन इसके फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। जर्मनी में अब तक 20 लाख से ज्यादा कोरोना के केस मिल चुके हैं और 47 हजार से लोगों की जानें भी गईं हैं।
दुनिया में अब तक 9 करोड़ 66 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात ये है कि इनमें 6 करोड़ 92 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 20 लाख 65 हजार से ज्यादा हो चुकी है। 2.52 करोड़ मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। इनमें 1.12 लाख मरीजों की हालत गंभीर है। ये आंकड़े worldometers.info से लिए गए हैं।
फ्रांस में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 23 हजार 608 केस सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 29 लाख 38 हजार 333 पहुंच गया है। अमेरिका, भारत, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद फ्रांस दुनिया का 6वां सबसे संक्रमित देश है। वहीं, महामारी की वजह से यहां अब तक 71 हजार 342 मौतें हुईं हैं।