अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा 2.36 करोड़ से ज्यादा, अब तक 3.89 लाख लोगों ने गंवाई जान
दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9.19 करोड़ के ज्यादा हो गया। 6 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 19 लाख 68 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। CNN ने जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के हवाले से बताया है कि अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को यहां चार हजार लोगों की मौत हो गई।
अमेरिका में वैक्सीनेशन ड्राइव के बावजूद संक्रमण ही नहीं मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। मंगलवार को यहां करीब चार हजार लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी CNN ने जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के हवाले से दी है। अमेरिका में अब तक कुल मिलाकर 3.89 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को दो लाख 22 हजार के करीब नए मामले भी सामने आए। अमेरिका में अब तक करीब 9 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
फ्रांस सरकार के प्रवक्ता गेब्रियलस एटल ने कहा है कि देश में अब और लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। यूरोप 1 रेडियो स्टेशन को दिए इंटरव्यू में एटल ने कहा- हमने बहुत संयम के साथ दो लॉकडाउन का पालन किया और कराया है। देश के लोगों की वजह से ही हम हालात को काबू में करने में सफल रहे हैं। लिहाजा, अब और लॉकडाउन की जरूरत नहीं है। लेकिन, हालात न बिगड़ें इसलिए हेल्थ डिपार्टमेंट की गाइडलाइन्स का पालन जरूर करना होगा। वरना हालात फिर खराब हो सकते हैं। फ्रांस सरकार ने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी शुरू कर दिया है। इस महीने के आखिर तक 20 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने का प्लान बनाया गया है।
नीदरलैंड्स सरकार ने साफ कर दिया है कि देश में फिलहाल जो पाबंदियां लागू हैं, उनमें किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। सरकार ने साफ कर दिया है कि लोगों को पांबदियों का सख्ती से पालन करना होगा। हेल्थ मिनिस्ट्री ने हाई अलर्ट जारी रखा है और लॉकडाउन तीन हफ्ते बढ़ा दिया है। सरकार ने एक बयान में कहा- यह बात सभी जानते हैं कि हमारे पास फिलहाल और कोई रास्ता भी नहीं है। संक्रमण कम नहीं हो रहा है। देश में कोरोनावायरस का नया वैरिएंट भी मिल चुका है। इसको लेकर हम ज्यादा फिक्रमंद हैं।