राजस्थान के कोटा में 19 साल से रह रहे 8 शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी गई। ये सभी लोग पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए थे।
राजस्थान के कोटा में पिछले 19 सालों से रह रहे आठ पाकिस्तानी शरणार्थियों को जिला प्रशासन ने नागरिता दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक साल 2000 में ये लोग पाकिस्तान के सिंध प्रांत से कोटा पहुंचे थे, जिन्हें भारतीय नागरिकता दी गई। साथ ही स्थानीय लोगों ने इसका विरोध जताया। कोटा के कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा ने कहा, राज्य गृह विभाग ने 8 पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय नागरकिता देने के निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद सभी लोगों को नागरिकता दे दी गई।
भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पाकिस्तान छोड़कर आए गुरुदास ने कहा, पिछले 19 सालों से हम भारत में रह रहे हैं और यहां हमें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। भारतीय नागरिकता मिलने के बाद हम बहुत खुश हैं। हमें हमेशा यहां के लोगों का समर्थन मिलता रहा है। इसी तरह भाजपा के नेतृत्व वाले उत्तरी दिल्ली नगर निगम(एनडीएमसी) ने सोमवार को राजधानी के पुनर्वास कालोनी में रहने वाली एक पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी की बेटी ‘नागरिकता’ को उसका जन्म प्रमाण पत्र सौंपा।
8 Pakistani refugees granted Indian citizenship by Rajasthan government
Download the ET App: https://t.co/byvyp6maip pic.twitter.com/1ia6TMIOOj— Economic Times (@EconomicTimes) December 31, 2019