ओवरटेक कर रही बस वैन से भिड़ी, वैन सवार 8 लोगों की मौत; सभी शादी का निमंत्रण देने जा रहे थे।
राजस्थान के चूरू जिले में आज सुबह एक तेज रफ्तार बस ने वैन को टक्कर मार दी। हादसे में वैन सवार सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार कुछ यात्री भी घायल हुए हैं।
एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि हादसा राजलदेसर के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। तेज रफ्तार बस ओवरटेक कर रही थी, तभी सामने से आ रही वैन से भिड़ गई। वैन में बीकानेर के रहने वाले आठ लोग सवार थे, सभी की मौत हो गई। बस की टक्कर इतनी तेज थी कि वैन का अगला हिस्सा बस में घुस गया। यह बताया जा रहा है कि सुबह कोहरा भी था ऐसे में बस ड्राइवर को सामने से आ रही वैन नजर नहीं आई।
वैन बीकानेर से रतनगढ़ जा रही थी। बस ड्राइवर और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सभी मृतकों के शव राजलदेसर सीएचसी में रखवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वैन सवार लोगों के परिवार में शादी है। शादी का निमंत्रण देने ये लोग रतनगढ़ जा रहे थे।
Road Accident In Churu Rajasthan, Many People Dead – Rajasthan: Eight people died in a major road accident, bus and van collision in Churu https://t.co/gDsiTcSuWP
— news informer (@newsinformer4) January 9, 2020